स्विटजरलैंड में नए साल का जश्न मातम में तब्दील, लग्जरी बार में धमाके से 40 की मौत 100 से ज्यादा घायल

आरएस अनेजा, 2 जनवरी नई दिल्ली - नए साल के मौके पर स्विटजरलैंड से एक दुखद घटना सामने आई है। क्रैन्स मोंटाना के महंगे अल्पाइन स्की रिसॉर्ट शहर के एक बार में धमाका हुआ जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

धमाका स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में हुआ। यह बार पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। हादसे के वक्त लोग यहां पर नए साल का जश्न मनाने के लिए जुटे हुए थे। घटना को आतंकी घटना से इंकार किया गया है।

मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जो छुट्टियों के सीजन में क्रैन्स-मोंटाना आए थे। बचाव और जांच की कोशिशों के चलते क्रांस-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लाई जोन भी लगा दिया है। धमाके के समय बार के अंदर सैकड़ों लोग थे, धमाका बार के बेसमेंट में हुआ, जिसकी कुल क्षमता लगभग 400 लोगों की है।

यह इलाका हाई-एंड हॉलिडे रिसॉर्ट्स के लिए जाना जाता है। स्विट्जरलैंड की सबसे खास जगहों में से एक, क्रैन्स-मोंटाना अपनी साल भर रहने वाली धूप के लिए मशहूर है। इसकी खास वजह यह है कि क्रैन्स-मोंटाना रोन वैली में दक्षिण की ओर वाले पठार पर स्थित है।

यह इलाका समुद्र तल से 1,500 मीटर ऊपर, मैटरहॉर्न से लेकर यूरोप की सबसे ऊंची चोटियों में से एक मोंट ब्लांक तक फैला है। लगभग 15,000 की छोटी आबादी का एक समुदाय यहां रहता है, और यह सेलिब्रिटीज के स्काई डाइविंग, गोल्फ खेलने और खाने-पीने के लिए पसंदीदा और शांत जगहों में से एक माना जाता है।

Previous

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन आज से तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर

Next

भारतीय वायु सेना में उपाध्यक्ष सहित तीन महत्वपूर्ण नियक्तियां