02/01/26

अम्बाला बिजली उपभोक्ता ध्यान दें: एसडीओ और एक्सईन स्तर पर अनसुलझी शिकायतों के समाधान का सुनहरा मौका

जे कुमार अम्बाला, 02 जनवरी 2026 : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के परिचालन परिमंडल अम्बाला द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। अधीक्षक अभियंता (SE) वी.के. गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरपर्सन योगराज की अध्यक्षता में यह सभा आज, 02 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। यह बैठक अम्बाला स्थित 'एससी (ओपी) सर्कल' कार्यालय में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक चलेगी।

इस फोरम का मुख्य उद्देश्य उन उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है जिनकी बिजली संबंधी शिकायतों का समाधान स्थानीय अधिकारियों (एसडीओ या एक्सईन) के स्तर पर नहीं हो सका है। उपभोक्ता अपनी लंबित शिकायतों और विवादों को सीधे फोरम के समक्ष रख सकते हैं। हालांकि, विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामले जो दो साल से अधिक पुराने हैं, जो अदालत में विचाराधीन हैं या जो बिजली चोरी (Theft Cases) से संबंधित हैं, उन पर इस फोरम में सुनवाई नहीं की जाएगी। अधीक्षक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर पहुँचकर अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।

#UHBVNAmbala #ElectricityConsumerForum #ConsumerGrievance #AmbalaNews #ElectricityBill #PowerSupply #HaryanaUrja #PublicNotice #ConsumerRights #AmbalaAlert

Previous

जीएमएन कॉलेज में शॉर्ट फिल्म मेकिंग पर कार्यशाला: सशक्त विचार और आधुनिक तकनीक ही सफलता की कुंजी

Next

बारिश व कड़ाके की ठंड से ठिठुरा हरियाणा, नववर्ष पर 2 दिन कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी